Jain Temple Bhadrawati

Dharamshala

Service image

बुकिंग

तीर्थ क्षेत्र भद्रावती में कुल ५ धर्मशालाएँ है । बुकिंग हेतु निम्नलिखित डाइल करे। 07175-266030 , 07175-267030 , 9850116799
Service image

आदिनाथ धर्मशाला

श्री आदिनाथ धर्मशाला में यात्रियों के सुविधांओ के लिये कुल ४६ कमरे है जिसमें २६ ए.सी. एवं २० एअर कूल्ड कमरे है |
Service image

नूतन धर्मशाला

श्री नूतन धर्मशाला में यात्रियों के सुविधांओ के लिये कुल ५० एअर कूल्ड कमरे है |
Service image

चंद्रप्रभू धर्मशाला

श्री नूतन धर्मशाला में यात्रियों के सुविधांओ के लिये कुल ३२ एअर कूल्ड कमरे है |
Service image

शांतिनाथ धर्मशालाा

री शांतिनाथ धर्मशाला में यात्रियों के सुविधांओ के लिये कुल २० एअर कूल्ड कमरे है |
Service image

पद्मप्रभु धर्मशाला

श्री पद्मप्रभु धर्मशाला में यात्रियों के सुविधांओ के लिये कुल ७ एअर कूल्ड कमरे है |

सुख-सुविधाएँ

Service image

उद्यान

मंदिर परिसर के मध्य भाग में स्थित नयनाभिराम उद्यान अपनी हरियाली से मनमोह लेता है । इसके अलावा मंदिर परिसर में पर्यावरण की दृष्टि से पुष्पोंद्यान एवं फलोद्यान परिसर की आभा में चार चाँद लगते है ।
Service image

औषधालय

औषधालय का उद्घाटन मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री पं. रविशंकर शुक्ल द्वारा किया गया | वैद्यराज के निगरानी में निशुल्क निदान एवं औषधि वितरित की जाती है |
Service image

विचक्षण क्रिया मंडप

परमपूज्या साध्वी श्री मणिप्रभाश्रीजी की प्रेरणा से क्रिया मंडप का निर्माण किया गया।
Service image

श्री पार्श्वनाथ सेवा सदन

सन १९९०,में इस विशाल हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ | हॉल के पीछे एक बडा रसोईघर भी है |ट्रेन अथवा बसो से आनेवाले यात्रींओ के ग्रूप की आवास तथा भोजन की व्यवस्था में इस सदन में की जाती है | धार्मिक आयोजनो जैसे उपधान, आयंबिल, ओली, जन्मकल्यानक जैसे महोत्सवो पर इस हॉल की बहुत उपयोगिता रहती है
Service image

विचक्षण स्वाध्याय भवन (उपाश्रय)

परमपूज्या साध्वी श्री मणिप्रभाश्रीजी की प्रेरणा से,गुरूवर्या स्व.विचक्षणश्रीजी म.सा. की स्मृति में विचक्षण स्वाध्याय भवन का निर्माण किया गया ।
Service image

भोजनशाला

श्रध्दालु यात्री निश्चिंत होकर प्रभू भक्ती कर सके ऐसा विचार करके भोजन व्यवस्था के लिये एक विशाल भोजन हॉल का निर्माण किया गया है । भारतवर्ष में कुछ ही तीर्थ ऐसे है जहाँ भोजन निशुल्क कराया जाता है, उसी कड़ी में भद्रावती तीर्थ शामील है जहाँ कई वर्षों से निशुल्क भोजन व्यवस्था है ।

View Of Temple on Paush Dashmi

Video Icon