श्री पार्श्वनाथ सेवा सदन
सन १९९०,में इस विशाल हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ | हॉल के पीछे एक बडा रसोईघर भी है |ट्रेन अथवा बसो से आनेवाले यात्रींओ के ग्रूप की आवास तथा भोजन की व्यवस्था में इस सदन में की जाती है | धार्मिक आयोजनो जैसे उपधान, आयंबिल, ओली, जन्मकल्यानक जैसे महोत्सवो पर इस हॉल की बहुत उपयोगिता रहती है